how submit website to Google Search Engines | how to add my website in google search console
- Search engine से ज्यादा और quality view लाने के लिए
- पैसे कमाने के लिए क्योकि जितने ज्यादा search engine से visitor आएंगे उतनी हमारी वेबसाइट जल्दी rank करेगी।
मतलब की आपके website पर जितना ज्यादा लोग देखेंगे,जो लोग हमारे गूगल adsense के ऐड पर क्लिक click करेंगे तो हमारी income बढ़ जाएगी। Google , bing, ask.com search engine में हमारी website जल्दी index हो जाती है, Example के लिए मान लो मैंने google में search किया ” how submit site to Google Search Engines” तो अगर आपके website में इससे related जानकारी होगा तो आपकी वेबसाइट show करेगी तो सबसे पहले हम अपने website को search engine में show करने के लिए हमें search engine में अपने website का url और sitemap को search engine में submit करना पड़ता है।
- Submit Site To Google search console
- Submit Site To Bing
- Add Site To Yandex
- Add Site To Bing Webmaster Tool
Google par apni site ko kaise submit kare?
how to add my site in google search console
- Copy पर click करके verification code को copy करे और आपको Blogger के theme पर जाना है और click करे फिर three dot पर click करे उसके बाद Edit html पर click करे Ctrl+F press करके <head> search करे <head> के निचे verification code को paste करके save पर click करे।
- Verify पर click करे और आपका ownership verification complete हो जायेगा।
Generate sitemap
Google Search Console में अपनी पुरानी साइट को कैसे हटाएं?
अगर आपने पहले कोई वेबसाइट बनाया था और उस वेबसाइट के यूआरएल को गूगल सर्च कंसोल में ऐड किया हुआ था और अब आप search console से उस साइट को हटाना चाहते हैं तो यह आप आसानी से कर सकते हैं इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Google Search Console में अपनी पुरानी ब्लॉगर साइट को कैसे हटाएं?
सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन करें और सर्च करें Google search console इसके बाद लिंक पर क्लिक करें, लॉग इन करें, आपको लेफ्ट साइड में आपने जो साइट ऐड किया हुआ है वह दिखेगा, अगर आपने एक से अधिक साइट ऐड किया हुआ है तो आप उस साइट को चुने से आप गूगल सर्च कंसोल से रिमूव करना चाहते हैं।
उसके बाद Settings पर क्लिक करें उसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको Remove Property का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते हैं आपका प्रॉपर्टी मतलब URL Google search console से remove हो जाएगा।
इस तरह से आप गूगल सर्च कंसोल से, ऐड किया गया ब्लॉगर साइट को हटा सकते है।
2 responses to “how to add my website in google search console”
Very Helpful article brother
Thanks and keep visiting