को काफी हद तक अच्छा रहा है अब तो android version 11 launch होने वाला है। भले ही बहुत से android smartphone में lollipop update आ गया अभी भी same problem का सामना करना पड़ रहा है तो आपको android के प्रॉब्लम और समाधान के बारे में देखते है
Android Lollipop problem
Userको android operating system lollipop में battery एक main problem आती है mobile का heat होना ,Hd video play करने पर , game और internet का प्रॉब्लम हो तो software को update करे जो application प्रयोग कर रहे है उनको भी update करे। Battery पुरानी होने के कारण भी ये problem का सामना करना पड़ता है, Application को प्रयोग के समय बार बार एप्लीकेशन बंद हो जाता है इसे application crash कहते है।
Solution
Setting में जाकर application का data और cache दोनों को clear करे। और कुछ दिन बाद performance slow हो तो अपना data का backup लेकर hard reset कर दे। जितना हो सके internal memory में data ना रखे data को memory card में ही रखे। unused application को uninstall कर दे, play store on करने पर error show करे तो play store से gmail account को remove करके फिर से login करे।
मुझे लगता है Android Lollipop problem सायद ही किसी phone में होगा इस समय लेकिन आप इसको दूसरे version में भी प्रयोग कर सकते है social site और अपने friends को share करे और कोई Question हो तो comment करे।